Music

BRACKING

Loading...

*शिक्षक दिवस के अवसर पर बड़गड़ी बम्हनीडीह में हुआ शिक्षक सम्मान समारोह*

 


बम्हनीडीह -5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर विकासखंड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन सिद्धबाबा बड़गड़ी बम्हनीडीह में किया गया है,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती आराध्या राहुल कुमार एसडीएम चाम्पा अध्यक्षता कमल कपूर बंजारे जी बीईओ बम्हनीडीह व विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु मिश्रा,श्रीमती दीपिका रोज किंडो,श्रीमती रत्ना थवाईत,बीआरसी हिरेन्द्र बेहार मंचस्थ थे।शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए एसडीएम श्रीमती आराध्या राहुल कुमार व बीईओ बम्हनीडीह कमल कपूर बंजारे ने शिक्षक दिवस की सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक अपनी बहुमुखी प्रतिभा से विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित करते रहते है, शिक्षकों को सम्मानित करने का हमे अवसर मिला इसलिए हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है।आप सभी और भी बेहतर शिक्षा देकर बम्हनीडीह ब्लाक का नाम आगे ले जाएंगे,यही हमे पुरा भरोसा है।कार्यक्रम को सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु मिश्रा,पोडीशंकर संकुल

प्राचार्य बसंत चतुर्वेदी, राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक परमेश्वर स्वर्णकार,संकुल समन्वयक परमेश्वर राठौर,गोकुल जायसवल,सेवानिवृत्त शिक्षक दीनदयाल देवांगन ने सम्बोधित किया।अतिथियों द्वारा विकासखंड से उत्कृट  संकुल प्राचार्य के लिए बसंत चतुर्वेदी,समन्वयक हीरेन्द्र बेहार,ब्लाक स्तरीय उत्कृष्ट

शिक्षक ईश्वर राठौर,पीएलसी डॉ उमेश दुबे,का सम्मान किया गया।सेवानिवृत्त शिक्षक खिरेंद्र दुबे,दीनदयाल देवांगन,श्रवण कुमार थवाईत,ललित कुमार गुप्ता,राधेलाल गोयल का सम्मान किया गया।राष्ट्रपति व राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक परमेश्वर स्वर्णकार,राजेन्द्र जायसवल,अभिषेक काल्विन,देव कुमार सूर्यवंशी का सम्मान किया गया।कार्यक्रम में संकुल स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक श्रीमती सरोजनी डड़सेना,श्रीमती अनीता सागर,श्रीमती बीना डड़सेना,पंकज यादव,दादू राम मांडलेकर,भूपेंद्र कुमार कश्यप,नरेंद्र कुमार साहू,बुदेश कुमार पटेल,राम नारायण डड़सेना,श्रीमती उषा डड़सेना,श्रीमती सुमन डड़सेना,श्रीमती ममता जायसवाल,श्रीमती उमेश्वरी राज,श्रीमती मालती राठौर,छबीलाल राठौर,लक्ष्मी नारायण मंनेवार,श्रीमती श्यामकली मरकाम,श्रीमती ऋषि राठौर,कुमारी आरती देवांगन,जगन्नाथ प्रसाद बरेठ,कमल कुमार चंद्रा,सत्य पाल सूर्यवंशी, जयराम बघेल,ईश्वर कुमार राठौर,श्रीमती कुमारी बाई यादव,बृज किशोर राठौर, श्रीमती इंदू पटेल,श्रीमती गुलशन नेताम,श्रीमती गायत्री चंद्रा,कन्हैयालाल बंजारे,श्रीमती मर्सी सक्सेना का सम्मान किया गया।अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत जयचंद राठौर,मोहन यादव,माखन राठौर,परमेश्वर राठौर,शैलेष दुबे,भूषण देवांगन,दिलीप भारती,सरोज बंजारे,खिलावन रात्रे,ने किया।शा हाई स्कूल पोडीशंकर के विद्यार्थी खगेश,देवेंद्र, घनश्याम, शिवम कुमार को एसडीएम मेडम व बीईओ सर द्वारा जाति प्रमाण पत्र वितरित किया गया।कार्यक्रम का संचालन साक्षर भारत के ब्लाक समन्वयक धन्यकुमार पांडेय ने किया,आभार प्रदर्शन संकुल समन्वयक शैलेष दुबे ने किया।ज्ञात हो कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह कमल कपूर बंजारे जी के पहल पर प्रति माह प्रत्येक संकुल से उत्कृट शिक्षकों के सम्मान की अनूठा पहल प्रारंभ किया गया है*



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ