Music

BRACKING

Loading...

MP : शिवपुरी में ASI ने गवाह को धमकाया:जिस थाने में थे पदस्थ वहीं दर्ज हुआ मामला, गोली चलाकर दी थी धमकी

 


शिवपुरी जिले के पोहरी थाने में ही पदस्थ एएसआई सहित एक अन्य पर 304ए और जान से मारने की धमकी देने के तहत मामला दर्ज किया गया हैं। दरअसल 3 जुलाई को झिरी निवासी बाइसराम अपने दो अन्य साथी सेवक यादव व पुलिस विभाग में पदस्थ अमरौदा निवासी दरोगा भूपेंद्र के साथ रिश्तेदारी में गोबरा भीमपुर जा रहा था।

इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बाइसराम चुनाव में वोट प्रभावित करने के लिए शराब बांटने के लिए जा रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस ने बाईसराम का पीछा किया। पुलिस की गाड़ी को देख सेवक यादव ने बाइक और तेजी से भगाई तो पुलिस की गाड़ी में बैठे दरोगा ने चलती बाइक पर ही भूपेंद्र के कंधे पर टंगे बैग को पकड़ कर खींच दिया। इसके कारण बाइसराम बाइक से जमीन पर गिर गया और बाइसराम के सिर में गंभीर चोट आ गई।

इसके बाद पुलिस ने गाड़ी रोक कर बाइसराम के सिर में लाठी मार दी। इसके बाद पुलिस ने बाईसराम का इलाज कराने की बजाय उसे थाने ले गई। जब उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तब परिजनों को सूचित किया। जिसके बाद इलाज के दौरान बाइसराम की ग्वालियर में मौत हो गई थी। यह शिकायत मृतक बाइसराम राम के भाई ने शिवराज ने कराई थी और जांच की मांग की थी इस मामले की जांच पोहरी एसडीओपी कर रहे थे।

गवाह को धमकाया तो हुआ मामला दर्ज

इसी मामले में एक गवाह हरिचरण धाकड़ निवासी झिरी गवाह था जिसके वायन हाल ही में होने थे। इसी के चलते एएसआई भूपेंद्र धुर्वे अपने साथी रामसेवक यादव के साथ केस के गवाह हरिचरण धाकड़ के घर पर गाली गलौज कर उसको बयान न देने की कह कर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही हवा में पिस्टल से फायर भी कर दिए थे। इसकी शिकायत हरिचरण धाकड़ ने एसपी सहित पोहरी थाने में दर्ज कराई थी। जिसपर से पोहरी थाना पुलिस ने एएसआई धुर्वे सहित उसके साथी रामसेवक यादव के खिलाफ धारा 294 ए 506 B ए 336 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ