मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना करते हुए अतिथि
बिर्रा-गुरु घासीदास संगीत महाविद्यालय हसौद से सम्बद्ध 11वी संगीत विद्यालय का शुभारंभ आज 01 /10/2022 शनिवार को नवरात्रि के पावन अवसर पर गुरु घासीदास संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य श्री के आर कश्यप , अध्यक्ष श्री आर के सोनवानी , श्री शिव प्रसाद व्दिवेदी , श्री मनोज कुमार तिवारी ,श्री एन आर भारव्दाज , श्री के एल यादव ,श्री दुष्यंत साहू ,श्री अमृत लाल चंद्रा , के करकमलों व्दारा मां वीणापाणि की पूजा अर्चना केसाथ ग्राम ओडेकेरा में संगीत गुरु श्री देवनंदन रात्रे , सुश्री गीता कर्ष श्री गोपाल कर्ष के सहयोग से श्री गोपाल कर्ष के निज निवास पर शुभारंभ हुआ । शुभारंभ के दिन ही श्री गोपाल कर्ष के बड़े सुपुत्र के जन्मदिवस होने पर सभी ने उनके दीर्घायु एवम आनंदित जीवन की आशीर्वाद दिए । श्री गणेश वंदना , सरस्वती वंदना बालिकाओं के व्दारा प्रस्तुत किया गया । तबला पर संगत के एल यादव ने किया । श्री जयंत कश्यप के व्दारा गुरु वंदना प्रस्तुत किया गया । अपने उद्बोधन में श्री व्दिवेदी जी श्री कश्यप जी एवम श्री सोनवानी जी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगीत विद्यालय के खुलने से संगीत जन जन तक पहुचेगी । संगीत से मन की शांति , रोगों का समन (नाश )होता है ।विद्यालय प्रारंभ का श्रेय गोपाल कर्ष के समर्पण, त्याग , लगन को जाता है । सभी संगीत विद्यालयों को इंदिरा कला संगीत विश्व विद्यालय खैरागढ़ से मान्यता मिल गयी है । यहाँ गायन वादन के साथ विद्यार्थी होने पर डांस की भी शिक्षा कु सोमा बरेठ व्दारा दी जावेगी ।कार्यक्रम का सफल संचालन श्री धनसिंह कर्ष के व्दारा किया गया ।शुभारंभ अवसर पर संगीत प्रेमी , प्रबुध्द वर्ग तथा माताओ की उपस्थिति संगीत के प्रति लगन को दर्शाता है । श्रवण थवाईत , पुनीराम खुटे , जनक राम कश्यप , जोगीराम चंद्रा , रेशम लाल कश्यप , नटवर सिंग चंद्रा की विशेष उपास्थिति रही ।उक्ताशय की जानकारी मनोज तिवारी बिर्रा ने दी ।
0 टिप्पणियाँ