Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : दो दिवसीय ओपन चेस टूर्नामेंट खेल प्रारम्भ



शिवपुरी,    खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर शिवपुरी में आज शनिवार को दो दिवसीय ओपन चेस टूर्नामेंट प्रारम्भ किया गया। टूर्नामेंट में शिवपुरी के कुल 35 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभागिता की गयीं। 
इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में ज़िले के एडीएम श्री विवेक रघुवंशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। साथ ही जिला खेल अधिकारी श्री के.के.खरे, वरिष्ठ क्रिकेटर श्री छोटे खां, यूथ कोऑर्डिनेटर कमल सिंह बाथम, वरिष्ठ चेस रेफ़री पवन वशिष्ठ, पुलिस  विभाग से श्री आशीष पटेरिया सम्मिलित हुए। 
यह प्रतियोगिता शिवपुरी में Swiss राउंड के आधार पर खेली जा रही है, यह पाँच राउंड चलेगा। इन पाँच राउंड में से एक विजेता खिलाड़ी को खेल विभाग द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ