बिर्रा-गुरु घासीदास संगीत विद्यालय हसौद (इंदिरा कला संगीत विश्व विद्यालय खैरागढ़ से सम्बद्ध)व्दारा प्रति वर्ष की भांति संगीत के प्रचार प्रसार हेतु इस वर्ष शरद संगीत समारोह का आयोजन मिसदा के ग्राम वासियो के सहयोग से दिनांक 09/10/2022 दिन रविवार को खैरागढ़ के लब्धि प्राप्त कलाकार श्री हिंडोल सदानंद पेंडसे (शास्त्रीय गायन)नागपुर , श्री राजेश मौदेकर (तबला)बिलासपुर , कुमारी भावना चौहान (तबला सोलो)खैरागढ़, कुमारी सोमा बरेठ (कत्थक नृत्य )खैरागढ़, श्री राजेन्द्र विश्वकर्मा (वायोलिन)खैरागढ़ , श्री वेद राम यादव (शास्त्रीय गायन )चाम्पा , श्री बलभद्र शुक्ला (शास्त्रीय गायन )मसानिया कला , श्री युगल किशोर पटेल (शास्त्रीय गायन )जवाली , श्री कमलेश चौहान (तबला )सपोस व्दारा संगीत छटा बिखेरी जायेगी । यह कार्यक्रम दो सत्रों में होगी ।प्रथम सत्र शाम 03:00बजे से गुरु घासीदास संगीत महाविद्यालय व्दारा संचालित संगीत विद्यालय बिर्रा , शिवरीनारायण ,मालखरौदा, चिचोली , बम्हनीडीह , कटगी , सपोस , सक्ती , मसानिया कला के विद्यार्थियों के व्दारा गायन वादन नृत्य की प्रस्तुति होगी । व्दितीय सत्र के मुख्य अतिथि पामगढ़ विधायक श्री मति इंदु बंजारे के आतिथ्य में बाहर से पधारे हुये संगीत कलाकारों की प्रस्तुति होगी । हसौद संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य श्री के आर कश्यप एवम अध्यक्ष श्री आर के सोनवानी के निर्देशन में मिसदा के संगीत प्रेमियों व्दारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये संपर्क किया जा रहा है । संगीत आचार्य श्री संतोष कश्यप , श्री राम चरण कश्यप के सहयोग से संगीत को जन जन तक पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है । उक्ताशय की जानकारी मनोज तिवारी बिर्रा ने देते हुये सभी संगीत प्रेमियों एवम जन मानस से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
0 टिप्पणियाँ