शिवपुरी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के पालन में पंचायतों के आम/उप निर्वाचन 2022 (उत्तरार्द्ध) आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सम्पन्न कराए जाने के लिए सरपंच एवं पंच पद के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए संपूर्ण विकासखण्ड हेतु रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए गए है।
नियुक्त अधिकारियों में शिवपुरी विकासखण्ड के सरपंच एवं पंच हेतु रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में तहसीलदार शिवपुरी एन.सी.गुप्ता एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में नायब तहसीलदार शिवपुरी आशीष यशवाल नियुक्त किए गए है। कोलारस विकासखण्ड के सरपंच एवं पंच हेतु रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में प्रभारी तहसीलदार कोलारस सुश्री ज्योति लाक्षाकार एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में नायब तहसीलदार राजेंद्र जाटव नियुक्त किए गए है। बदरवास विकासखण्ड के सरपंच एवं पंच हेतु रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में प्रभारी तहसीलदार बदरवास प्रदीप भार्गव एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में नायब तहसीलदार रन्नौद अरुण सिंह गुर्जर नियुक्त किए गए है। पिछोर विकासखण्ड के सरपंच एवं पंच हेतु रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में तहसीलदार पिछोर अखिलेश शर्मा एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में नायब तहसीलदार पिछोर पवन चंदेलिया नियुक्त किए गए है। खनियांधाना विकासखण्ड के सरपंच एवं पंच हेतु रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में प्रभारी तहसीलदार खनियांधाना सुनील कुमार प्रभास एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में नायब तहसीलदार शिवपुरी सतेन्द्र सिंह गुर्जर नियुक्त किए गए है। पोहरी विकासखण्ड के सरपंच एवं पंच हेतु रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में प्रभारी तहसीलदार पोहरी श्रीमती प्रेमलता लाल एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में प्रभारी तहसीलदार बैराड़ आर.के.जोशी नियुक्त किए गए है। करेरा विकासखण्ड के सरपंच एवं पंच हेतु रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में प्रभारी तहसीलदार करेरा अजय परसेडिया एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में नायब तहसीलदार करैरा दिनेश चौरसिया नियुक्त किए गए है। नरवर विकासखण्ड के सरपंच एवं पंच हेतु रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में प्रभारी तहसीलदार नरवर विजय शर्मा एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में नायब तहसीलदार नरवर कु.किरण सिंह को नियुक्त किए गए है।

0 टिप्पणियाँ