Music

BRACKING

Loading...

सूअरों में अफ्रीकन स्वाइन फीवर बीमारी की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग के प्रयास

 


शिवपुरी अफ्रीकन स्वाइन फीवर (एएसएफ) बीमारी की रोकथाम के लिये भारत शासन के निर्देशानुसार प्रभावित क्षेत्र में सूअरों को मानवीय तरीके से मारकर सूअर के वजन अनुसार मुआवजा वितरण किया जायेगा। समस्त सूअर पालकों से अपील है कि अपने सूअरों को बाड़े में बंद कर मानवीय तरीक़े से मारने हेतु स्थानीय प्रशासन एवं पशुपालन विभाग का सहयोग करें।
पशुपालन विभाग के उपसंचालक डॉ.एम.सी.तमोरी ने बताया कि नगर पालिका शिवपुरी अंतर्गत अफ्रीकन स्वाइन फीवर (एएसएफ) बीमारी से सूअरों की निरंतर मृत्यु हो रही हैं। वर्तमान में अफ्रीकन स्वाइन फीवर (एएसएफ) पालतू एवं जंगली सूअरों की अत्यधिक संक्रामक वायरल बीमारी है एवं इसके लिए कोई इलाज या टीका उपलब्ध नहीं है। अफ्रीकन स्वाइन फीवर (एएसएफ) बीमारी के नियंत्रण हेतु सूअर आश्रय स्थल, सूकर मांस बिक्रय की दुकानों एवं सूअर परिवहन को प्रतिबंधित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ