Music

BRACKING

Loading...

ग्राम भीमपुर में समाधान आपके द्वार विषय पर विधिक साक्षरता शिविर संपन्न



शिवपुरी, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर आदेशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता के निर्देशन में एवं जिला न्यायाधीश अर्चना सिंह के मार्गदर्शन में गतदिवस शासकीय हाई स्कूल भीमपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं ग्रामजनों को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी नेहा प्रधान द्वारा संविधान में उपबंधित मूल अधिकार, मूल कर्तव्य विषय की जानकारी दी। इसके साथ ही किशोर न्याय बोर्ड के प्रावधानों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कुमार चढ़ार ने शिक्षा का अधिकार, महिला एवं बाल सुरक्षा इकाई तथा 22 जुलाई को आयोजित समाधान आपके द्वारा शिविर के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि उक्त योजना अंतर्गत रजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, राजस्व विभाग के सीमांकन, बंटवारा, उत्तराधिकार, अतिक्रमण, वन विभाग के समनीय मामले, विद्युत विभाग के बकाया बिल राशि के लिये सुलह समझाईस, निम्नदाव संयोजन के स्थाई विच्छेद संबंधी आवेदन का निराकरण एवं विद्युत चोरी के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्राप पंचायत के सरपंच नारायण सिंह बघेल ने छात्र-छात्राओं के लिए शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन प्रहलाद सिंह बघेल ने किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य दामोदर कुशवाह ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पीएलव्ही कपिल धाकड़ एवं शिक्षक  संतोष शिवहरे, मोहम्मद आमिल शाह, उमा सविता, मीरा महोविया, श्रृद्धा शर्मा सहित छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे। इसके साथ ही स्कूल परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ