शिवपुरीरोजगार मूलक योजनांतर्गत प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम के अवसर पर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के द्वारा विभिन्न हितग्राहियों को स्वयं का रोजगार स्थापित किए जाने हेतु हितग्राहियों को ऋण हितलाभ का वितरण किया गया। इसी क्रम में सैल्स व्यवसाय को प्राथमिकता के साथ संचालित किए करने के लिए राजेन्द्र को भी 50 हजार रूपए का ऋण दिया गया है।
शिवपुरी शहर के फतेहपुर निवासी राजेन्द्र सिंह जादौन का कहना है कि वे विगत वर्षों से सैल्स का व्यवसाय कर रहे हैं और इस व्यवसाय को बढ़ाना चाहते थे। फिर उन्होंने समाचार पत्र के माध्यम से रोजगार मूलक योजनाओं से ऋण प्राप्त करने की जानकारी ली। इसके उपरांत जिला उद्योग विभाग शिवपुरी कार्यालय में पहुंचकर अधिकारियों को बताया कि वे बच्चों को बिस्किट, टॉफी इत्यादि वस्तुओं को विक्रय करते है और इस कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते हैं। अधिकारियों ने उन्हें योजनाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। राजेंद्र का कहना है कि मैंने 50 हजार रूपए के ऋण हेतु आवेदन किया और आवेदन स्वीकृत होने के बाद स्वीकृत ऋण की राशि प्राप्त हुई। इसके लिए मैं मध्यप्रदेश शासन एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।
0 टिप्पणियाँ