Music

BRACKING

Loading...

एफएलएन प्रशिक्षण में मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान पर हुई चर्चा

प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण के दौरान जानकारी देते एच के बेहार 

बिर्रा न्यूज -राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल संचालन और 2026 तक के कार्य योजना को प्रतिपादित करने के उद्देश्य से निपुण भारत मिशन अंतर्गत संकुल स्तरीय एफएलएन आधारित क्षमता विकास प्रशिक्षण का आयोजन विकासखंड के प्रत्येक संकुल से प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का प्रशिक्षण के तहत संकुल बिर्रा में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें शिक्षकों ने उत्साह के साथप्रशिक्षण में शामिल हो रहे हैं। एफ एल एन तीन दिवसीय प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस एपीसी दिनेश सोनवान,विकास खंड श्रोत समन्वयक एच के बेहार,जिला मीडिया प्रभारी समग्र शिक्षा उमेश दुबे शैक्षिक समन्वयक लखन लाल कश्यप, गुरुप्रसाद भतपरे व रामकिशोर देवांगन प्रशिक्षक नोहर साहू की उपस्थिति में हुआ। एपीसी सोनवान ने कहा कि कक्षा एक से तीसरी तक बच्चों को भाषा ज्ञान व गणित ज्ञान जानकारी होनी चाहिए।विकास खंड श्रोत समन्वयक एच के बेहार ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत प्रशिक्षण में मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान का प्रशिक्षण के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के छात्र छात्राओं का प्रतिभाओं को निखार करना जैसे चित्रकला, संगीत,खेलकूद बच्चों के चौमुखी विकास नई शिक्षा नीति में रोजगार मूलक शिक्षा मूल मंत्र है।इसी के तहत विभिन्न प्रशिक्षण का आयोजन एवं प्रदर्शनी का कार्य किया जा रहा है। शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों का भी प्रतियोगिता किया जा रहा है। सही ढंग से पढ़ना और पढ़ाना,नवाचार,निपुण भारत,प्रशिक्षण का महत्व,बुनियादी शिक्षा,राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा की गई।आगे उन्होंने कहा के सभी बच्चों को भाषा एवं गणित की समझ बोलना और पढ़ाना अनिवार्य रूप से आना चाहिए। संकुल के शिक्षकों द्वारा टीएलएम का प्रदर्शन भी किया। जिला मीडिया प्रभारी समग्र शिक्षा उमेश दुबे ने नवाजतन के 6 बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया प्रशिक्षण में गोपी तिवारी शिलाराम संवरा,सीताराम जायसवाल,दुकालू राम, एकादशिया,पुष्पा पटेल, मीनाक्षी कश्यप बीना डडसेना,सरिता चौहान त्रिवेणी पैकरा डालिपमा, तुमानिया, गणेशी पटेल, पिताम्बर कुर्रे,श्याम सुंदर उरांव आदि सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ