गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने कहा कि पीसीपीएनडीटी एक्ट का प्रभावी क्रियान्वयन जरूरी है। इसके लिए कोई टीम गठित की जाए जो मुख्य रूप से इसी विषय पर लगातार काम करे, इसके अलावा शिवपुरी जिले और विशेष कर पिछड़े क्षेत्रों से जो लड़कियां आगे बढ़ रही हैं, उन्हें ब्रांड एंबेसडर के रूप में उपयोग करें जिससे अन्य लोगों पर भी प्रभाव पड़ेगा। इसके अलावा मुखबिर पुरस्कार योजना का भी प्रचार प्रसार करें। गर्भपात की जानकारी भी समय पर लें। नर्सिंग होम संचालकों के साथ नियमित बैठक करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में उपस्थित सदस्यों के द्वारा भी सुझाव दिए गए।
इस नम्बर पर दें सूचना
गर्भ में लिंग परीक्षण कन्या भ्रूण हत्या की जानकारी मिलने पर कोई भी व्यक्ति मुखबिर बनकर सूचना दे सकता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त कर नंबर जारी किया गया है। कहीं भी लिंग परीक्षण की जानकारी मिलने पर अखिलेश शर्मा मीडिया प्रभारी स्वास्थ्य विभाग के मोबाइल नंबर 9329937304 एवं ईमेल आईडी rbskshi@gmail.com पर सूचना दे सकते हैं। मुखबिर को पुरस्कार दिया जाएगा।

0 टिप्पणियाँ