शिवपुरी, कृषक भाई डीएपी के स्थान पर एनपीके का उपयोग करें। एनपीके में नाईट्रोजन, फास्फोरस, एवं पोटास तीनों पोषक तत्व होते है जो पौधों की वृद्धि के लिए लाभदायक है। जिले में यूरिया 15382 मै.टन, एनपीके कॉपलेक्स 8757 मे.टन, एवं एसएसपी 15739 में. टन उर्वरक उपलब्ध है।
किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के उपसंचालक ने सभी कृषक भाईयों को सूचित किया है कि खरीफ में डीएपी का आयात न होने से उपलब्धता में कमी आ रही है। कृषक भाई डीएपी के स्थान पर एनपीके का उपयोग करें। डीएपी में नाईट्रोजन एवं फास्फोरस पोषक तत्व होते है जबकि एनपीके में नाईट्रोजन, फास्फोरस, एवं पोटास तीनों पोषक तत्व होते है जो पौधों की वृद्धि के लिए लाभदायक है। कृषको से अनुरोध है कि अपनी खेती की मिट्टी का परीक्षण करायें एवं परीक्षण उपरांत जो तत्व की कमी परिलक्षित होती है उसी उर्वरक का उपयोग करें जिस तत्व की मिट्टी में अधिकता है उस उर्वरक का उपयोग न करें।
0 टिप्पणियाँ