शिवपुरी: जिले के अमोला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सलैया पर एक बस से 16 साल की नाबालिक ने छलांग लगा दी. इसके बाद नाबालिक घायल हो गई. जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां पर उसका उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार सोनू केवट निवासी ग्रामीण सलैया थाना अमोला ने बताया कि मेरी भांजी वंदना केवट उम्र 16 साल अपने गांव बमेरा से सलैया आ रही थी. इसी दौरान जब बस सलैया गांव पर पहुंची तो ड्राइवर ने बस नहीं रोकी. इसी के चलते 16 साल की नाबालिक ने बस से छलांग लगा दी. जिसके बाद नाबालिक घायल हो गई. जिसे जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है. जहां पर उसका उपचार जारी है.
0 टिप्पणियाँ