Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : ट्रक-मिनी ट्रक की भिड़ंत में दो की मौत

ट्रक-मिनी ट्रक की भिड़ंत में दो की मौत  _ 4 घंटे केविन में फसे रहे थे ड्राइवर-हेल्पर, हाइवे का दो किमी का टुकड़ा बना मौत का सबब, एक साल कई मौतें 

शिवपुरी के देहात थाना क्षेत्र के गुना-शिवपुरी हाइवे ककरवाया ओवरब्रिज के पास ट्रक और मिनी ट्रक की भीषण भिड़ंत हो गई। घटना गुरूवार की सुबह 4 बजे की बताई गई हैं। टक्कर के बाद आयशर मिनी ट्रक का ड्राइवर और हैल्पर करीब 4 घंटे से तक केविन में फसे रहे थे। बाद में क्रेन की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। वहीँ चार घंटे तक गुना-शिवपुरी हाइवे का ट्रेफिक जाम रहा था। जिसे ट्रेफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुलवाया। 

तड़प तड़प के हुई मौत - 

जानकारी के मुताबिक़ टमाटर से भरा ट्रक गुना से ग्वालियर की ओर जा रहा था वहीँ आलू से भरा आयशर मिनी ट्रक (UP85DT2779) ग्वालियर से गुना की ओर जा रहा था। तभी देहात थाना क्षेत्र के ककरवाया ओवरब्रिज के पास फोरलेन पर दोनों की आमने सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस घटना में ट्रक आयशर मिनी ट्रक के केबिन पर पलट गया। घटना सुबह 4 बजे की बताई गई हैं। सूचना के बाद मौके पर देहात पुलिस पहुंच गई थी। यहां ड्राइवर और हेल्पर को निकालने में चार घंटे का समय लग गया था। तब ड्राइवर और क्लीनर की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम में रखवा कर आगे की जांच शुरू कर दी हैं। मृतकों की पहचान सुनील शर्मा और हरिओम शर्मा के रूप में हुई है। जो भिंड जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने दुर्घटना की सूचना परिजनों तक पहुंचा दी हैं। 

NHI की लापरवाही बन रही हैं मौत का सबब - 

शिवपुरी शहर के गुना-शिवपुरी फोरलेन वायपास ककरवाया गांव के पास करीब दो किलोमीटर हाइवे की एक पट्टी को NHAI द्वारा बंद करके रहा हुआ। करीब एक साल से दोनों ओर का ट्रैफिक हाइवे की एक ही पट्टी से गुजर रहा हैं। जिस एक पट्टी से ट्रेफिक को निकाला जा रहा हैं। उस पट्टी में भी गड्डे हो गए हैं। जिन्हें बचाने के लिए आय दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। 

बता दें कि 12 अगस्त को भी इसी स्थान पर इसी प्रकार से एक ट्रक और एक आयशर ट्रक आपस में टकरा गए थे। इस घटना में आयशर ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई थी। अब तक इस दो किलोमीटर की पट्टी पर एक दर्जन से अधिक लोग अपनी जान गवा चुके हैं। इसके साथ ही दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी हैं।

शहर से गुजारना पड़ा ट्रेफिक -

हाइवे की एक पट्टी बंद होने सहित चालु दूसरी पट्टी पर दुर्घटना ग्रस्त वाहनों के पड़े होने की बजह से हाइवे पर चार घंटे जाम लगा रहा। यहां मौके पर क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारे किया गया। तब कहीं जाकर एक ओर से आ रहे ट्रैफिक को निकाला जा सका था वहीँ यातायात पुलिस को दूसरे ओर से आ रहे ट्रेफिक को शहर के वायपास से होकर गुजारना पड़ा। तब कहीं 4 घंटे बाद आवागवन शुरू हो सका। बता दें कि शहर के बायपास से होकर भारी वाहनों को निकाला जा रहा हैं। जिससे शहर में भी दुर्घटना का खतरा बढ़ गया हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ