ज्योतिरादित्य सिंधिया से कचरा प्वाइंट की शिकायत करने पर हरकत में आई नगर पालिका की टीम, राठौर मोहल्ले में कचरा प्वाइंट पर पहुंचकर की सफ़ाई
शिवपुरी शहर के वार्ड क्रमांक 5 राठौर मोहल्ले, गर्ल्स स्कूल के सामने कई दिनों से कचरा प्वाइंट बना हुआ था। जिससे आसपास के रहवासियों को काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। जिसकी शिकायत स्थानीय रहवासी ने कल शनिवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन समस्या निवारण शिविर में ज्योतिरादित्य सिंधिया से की थी। जिसके बाद सिंधिया ने नगरपालिका सीएमओ को आड़े हाथ लिया और स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसे कचरा प्वाइंट मुझे नहीं चाहिए।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के कचरा प्वाइंट के संबंध में सख्त निर्देशों का परिणाम आज रविवार को सुबह 9 बजे सामने आए है। जहां नगरपालिका की टीम वार्ड 5 राठौर मोहल्ले के कचरे प्वाइंट पर पहुंची और सफाई की।
वही क्षेत्रवासियों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त किया है।
0 टिप्पणियाँ