शिवपुरी शहर की थीम रोड़ पर जान जोखिम में डालकर घूमते दिखे युवा
यातायात नियमों को ताक पर रखकर बदमाशी रोल में दिखे युवा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
शिवपुरी शहर में थीम रोड़ पर कुछ युवा अपनी जान जोखिम में डालकर और यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसका वीडियो वहां से निकल रहे राहगीर ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जो अब जमकर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार आज रविवार की शाम 6 बजे से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो शिवपुरी शहर के झांसी तिराहा थीम रोड़ का बताया जा रहा है। जिसमे कार कुछ कारों में सवार युवा कार से बाहर लटकते हुए जान जोखिम में डालकर और यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ