शिवपुरी। खबर मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से आ रही जहां खनिज विभाग हमेशा की तरह इस बार खनन मामले में कार्यवाही की जा रही हल ही में शिवपुरी जिला कलेक्टर के निर्देश में खनिज विभाग की टीम सोनू श्रीवास खनिज निरीक्षक, शिशुपाल वैश, रवि नायर, मधुराज गुर्जर सिपाही के साथ खनिजों के अवैध परिवहन/उत्खनन/भण्डारण की रोकथाम हेतु क्षेत्र भ्रमण किया गया जहां बताया जा रहा है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान में ग्राम अमोला में एक डम्पर हाइवा खनिज एम सैण्ड का ऑवर लोड परिवहन करते हुये पाया गया और एक हाइवा डम्पर ग्राम सुरवागा पर खनिज एम सैष्ट का ओवर लोड परिवहन करते हुये पाया गया दोनो हाइवा डम्परों को जप्त कर पुलिस थाना अमोला एवं सुरवाया की अभिरक्षा मे सुरक्षार्य रखा जाकर दोनो वाहनों पर अवैध परिवहन ETP में अंकित मात्रा से अधिक खनिज का परिवहन करते पाये जाने से प्रकरण पंजीबद्द किया जाकर अर्थदण्ड राशि प्रस्तावित कर प्रकरण कलेक्टर न्यायागल में प्रेषित किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ