शिवपुरी-कोलारस रोड पर हादसा: आवारा मवेशी से टकराई बाइक, युवक घायल, समय पर नहीं पहुंची 108 और डायल 100, भाजपा नेता ने पहुंचाया अस्पताल
शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के एनएच 46 सेसई सड़क गांव के पास मंगलवार रात सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि अचानक आवारा मवेशी के सामने आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई थी, जिससे युवक घायल हो गया और वह काफी देर तक सड़क पर तड़पता रहा।
घटना की सूचना पर से सेसई सड़क निवासी शेर सिंह बाथम ने तुरंत डायल 100 और 108 एम्बुलेंस को दी, लेकिन समय पर कोई भी सहायता मौके पर नहीं पहुंच सकी। इसके बाद शेर सिंह ने हादसे की जानकारी भाजपा नेता यशपाल रावत को दी। रावत ने देर न करते हुए अपने पुत्र के साथ निजी वाहन से मौके पर पहुंचकर घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे भर्ती कर उपचार शुरू किया गया।
घायल युवक की पहचान छोटू खान के रूप में हुई है, जो पडोरा पर स्थित जाट होटल के पास दुकान चलाता है। बताया गया है कि वह घटना के समय अपनी दुकान से घर लौट रहा था।
0 टिप्पणियाँ