शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र के कमलागंज घोषीपुरा में जमीन को लेकर चल रहे पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मकान निर्माण को लेकर चल रही रंजिश में शनिवार दोपहर मेहरुनिशा नामक महिला के साथ उसके ही परिजनों ने बेरहमी से मारपीट की। घायल अवस्था में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार को भी वार्ड में घुसकर उसे जान से मारने की धमकी दी गई।
मेहरुनिशा ने बताया कि शनिवार को उसकी देवरानी सायना खान गालियां देती हुई घर पहुंची, जिसके बाद उसके जेठ मजीद खान और जेठानी सायदा ने भी आकर उसके साथ मारपीट की। परिजनों द्वारा गंभीर चोटें आने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की शिकायत फिजिकल थाना में की गई, जहां पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया।
वहीं, रविवार सुबह जब मेहरुनिशा अस्पताल में भर्ती थी, तभी उसकी देवरानी सायना खान कुछ अन्य लोगों के साथ वार्ड में घुस आई और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने इसकी शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
0 टिप्पणियाँ