शिवपुरी, 15 जुलाई 205 जिला मुख्यालय शिवपुरी में स्थित शासकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में 01 अगस्त से 14 अगस्त 2025 तक अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती रैली में 10 जिलों सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवारी, शिवपुरी, दतिया, श्योपुर, मुरैना, भिण्ड और ग्वालियर, के लगभग युवा भाग लेंगे। जिसके दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियाँ प्रारंभ कर दी गई हैं।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार सेना भर्ती रैली के सफल संचालन एवं समन्वय हेतु दिनेश चंद्र शुक्ला, अपर कलेक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके साथ आलोक श्रीवास्तव, जिला रोजगार अधिकारी एवं के. के. खरे, जिला खेल अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रैली अवधि के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं के समुचित प्रबंध हेतु अन्य विभागीय अधिकारियों को भी दायित्व सौंपे गए हैं।
0 टिप्पणियाँ