Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : थाना करैरा पुलिस ने पकड़ी 35 पेटी अवैध शराब से भरी बोलेरो, दो तस्कर गिरफ्तार,

 थाना करैरा पुलिस ने पकड़ी 35 पेटी अवैध शराब से भरी बोलेरो, दो तस्कर गिरफ्तार, कुल 9 लाख 22 हजार रुपये का माल जब्त

शिवपुरी जिले के करैरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक बोलेरो वाहन में भरी हुई 35 पेटी देशी प्लेन शराब जब्त की गई है। जब्त की गई शराब और वाहन की कुल कीमत करीब 9 लाख 22 हजार 500 रुपये आंकी गई है।

करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद बोलेरो वाहन क्रमांक MP33 C 5947 में अवैध शराब भरकर करैरा की ओर लाया जा रहा है।

सूचना की तस्दीक करते हुए पुलिस ने करैरा-भितरवार रोड स्थित खैराघाट प्रतीक्षालय के पास घेराबंदी कर वाहन को रोका। बोलेरो की तलाशी लेने पर वाहन की पिछली सीट और बीच की सीट पर कुल 35 गत्तों में देशी प्लेन शराब के 1750 क्वार्टर कुल मात्रा 315 लीटर मिले।


वाहन चालक ने अपना नाम सूर्यप्रताप पुत्र ओमप्रकाश लोधी (23) निवासी विजयपुर चौकी खोड़, थाना भोती, जिला शिवपुरी बताया। वहीं उसके साथ बीच की सीट पर बैठा व्यक्ति बोवी पुत्र भगवानदास लोधी (19) निवासी चतुर्भुज मंदिर के पास, मनपुरा, थाना भोती, जिला शिवपुरी पाया गया।


जब दोनों से शराब के परिवहन संबंधी वैध लाइसेंस मांगा गया, तो वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना करैरा में अपराध क्रमांक 554/25 धारा 34(2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। पकड़े गए आरोपी सूर्यप्रताप पर पूर्व में भी भौंती और करैरा थाना में दो मामले दर्ज हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ