Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : कावड़ चढ़वाकर लौट रहे चाचा-भतीजे की बाइक को एम्बुलेंस ने मारी टक्कर, दोनों गंभीर घायल

 



शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ोरा चौराहे पर एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पास में खड़े एक ट्राइसाइकिल पर बैठे दिव्यांग को मामूली चोट आई है। दुर्घटना के बाद एम्बुलेंस चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, नरवर थाना क्षेत्र निवासी मुकेश कुशवाह ने बताया कि उसका भाई नवीन कुशवाह (26) और भतीजा सागर कुशवाह (15) कोलारस में रिश्तेदार की कावड़ चढ़वाने आए थे। कार्यक्रम के बाद दोनों बाइक से नरवर लौट रहे थे। जैसे ही वे कोलारस के पड़ोरा चौराहा के पास पहुंचे, पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पास खड़े एक तीन पहिया ट्राइसाइकिल से जा भिड़ी।

इस हादसे में नवीन और सागर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। घायल चाचा भतीजे को भाजपा नेता भूपेंद्र रावत ने अपनी कार से इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी भिजवाया। वहीं, पुलिस ने एम्बुलेंस को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

फिलहाल दोनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस फरार एम्बुलेंस चालक की तलाश कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ