मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा आज भोपाल से निशुल्क साइकिल प्रदाय योजना का शुभारंभ किया गया। इसी क्रम में शिवपुरी विकासखंड के विभिन्न शासकीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की गई।
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज निगम के निर्देशन में शासकीय हाई स्कूल कोटा, शासकीय हाई स्कूल सिंहनिवास एवं शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 में साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
शासकीय हाई स्कूल कोटा में ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती अनुसईया आदिवासी की उपस्थिति में 9 छात्र-छात्राओं को साइकिल दी गई। कार्यक्रम में अनुज शर्मा एवं भारत धाकड़ भी उपस्थित रहे।
शासकीय हाई स्कूल सिंहनिवास में 12 छात्र-छात्राओं को साइकिल दी गई। समारोह में हेमंत रावत, गणेश गोस्वामी, शेखर रावत एवं पलक उपस्थित रहे।
इसी प्रकार विद्यालय क्रमांक-2 में आयोजित कार्यक्रम में 25 छात्र-छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरित की गई। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल जेमिनी, मंडल महामंत्री संजय गौतम, रितेश जैन एवं विद्यालय प्राचार्य अर्चना शर्मा सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं एवं शिक्षा के प्रति प्रेरित किया।
0 टिप्पणियाँ