शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय नाबालिग बालिका ने सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर गांव के युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। नाबालिग ने शिकायत में बताया कि थाने पर जाने के बावजूद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की और उन्हें भगा दिया गया। अब आरोपी खुलेआम जान से मारने की धमकियां दे रहा है, जिससे पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है।
पीड़िता का कहना है कि घटना 19 जुलाई 2025 को सुबह करीब 9 बजे की है। वह अपने खेत पीपल वाले कुएं के पास मूंगफली की फसल में घूम रहे आवारा पशुओं को भगाने जा रही थी। तभी गांव का ही वीकेश लोधी रास्ते में पुलिया के पास मिला और पहले उससे छेड़छाड़ करने लगा। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसका हाथ पकड़कर जबरदस्ती जमीन पर पटक दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, जाते-जाते वह पीड़िता की नाक की सोने की बाली भी छीन ले गया और धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो जान से मार दूंगा।
घटना के बाद डरी-सहमी किशोरी ने घर जाकर पूरे मामले की जानकारी अपने माता-पिता को दी। इसके बाद परिजन उसे लेकर भौंती थाने पहुंचे लेकिन वहां पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की और उल्टा भगा दिया।
पीड़िता के परिजनों का कहना है कि जब उन्होंने आरोपी से इस बारे में बात की तो उसने परिवार को धमकाना शुरू कर दिया। आरोपी खुलेआम कह रहा है कि “जो कर सकते हो कर लो, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।” परिवार ने यह भी आशंका जताई है कि यदि भविष्य में किसी प्रकार की घटना होती है तो उसके लिए वीकेश लोधी जिम्मेदार होगा।
पीड़िता ने एसपी से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए तथा उसके और परिवार की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
0 टिप्पणियाँ