सागर शर्मा, शिवपुरी।। शहर के झांसी चौराहा से तुलसी नगर रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर शराब की दुकान के पास शराबियों ने अड्डा बना लिया है। स्थानीय लोगों और राहगीरों के अनुसार, यह इलाका शाम ढलते ही शराबियों की भीड़ से भर जाता है, जिससे आमजन को निकलना मुश्किल हो जाता है।
आसपास के दुकानदारों और कॉलोनीवासियों का कहना है कि शराब के नशे में धुत लोग यहां बैठे-बैठे गाली-गलौज करते हैं और राह चलती महिलाओं पर फब्तियां कसते हैं। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। कई बार शिकायत के बावजूद अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है शराब की दुकान के पास और गली में नियमित गश्त बढ़ाई जाए और शराबियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।
0 टिप्पणियाँ