Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : किसान की करेंट लगाने से मौत


शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के पचावली गांव में शनिवार शाम एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान राधेश्याम दांगी के रूप में हुई है। हादसा उस समय हुआ जब वह खेत में पानी भरने के लिए मोटर चालू करने गया और बिजली के कटे तार की चपेट में आ गया।

बताया गया कि खेत में लगे बिजली के तार में कट था, जिससे मोटर चालू करते समय राधेश्याम को तेज करंट लग गया। वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। खेत में मौजूद लोगों ने तुरंत उसे कोलारस स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मामा के गांव में रहता था

परिवार वालों ने बताया कि राधेश्याम अविवाहित था और बचपन से ही अपने मामा के गांव संघेश्वर में रह रहा था। उसकी मौत की खबर से गांव में शोक का माहौल है।

रन्नौद थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ