Music

BRACKING

Loading...

SHPVPURI NEWS : नशा जागरूकता विषय पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

 


राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी राजेन्द्र प्रसाद सोनी के निर्देशन में नशा उन्मूलन एवं जागरूकता (NALSA DAWN) अभियान के अंतर्गत एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस कंट्रोल रूम, शिवपुरी में सम्पन्न हुआ।

शिविर में विधान महेश्वरी, तृतीय जिला न्यायाधीश द्वारा NDPS एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) की विधिक प्रावधानों की जानकारी दी गई तथा नशीले पदार्थों से जुड़े अपराधों और दंड प्रक्रिया की व्याख्या की गई।

कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रंजना चतुर्वेदी द्वारा NALSA DAWN यूनिट की कार्ययोजना और उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। उन्होंने नशे के दुष्परिणामों और इससे बचाव के उपायों की जानकारी देते हुए युवाओं को इससे दूर रहने हेतु प्रेरित किया।

शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संजय चतुर्वेदी, समाजसेवी, विद्यालयों के प्राचार्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने नशे से होने वाले सामाजिक और व्यक्तिगत नुकसान पर विचार रखते हुए जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों की सराहना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ