सेना में जाने का सपना लिए दौड़े युवा, 295 ने तय की पहली बाधा
शिवपुरी भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के अंतर्गत आज भर्ती रैली का दूसरा दिन आयोजित हुआ। भर्ती प्रक्रिया में मध्यप्रदेश के छतरपुर एवं भिंड जिलों के युवा अभ्यर्थियों ने भाग लिया और अपनी शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन किया।
आज मंगलवार को आयोजित इस भर्ती रैली में कुल 628 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिनमें से छतरपुर जिले से 238 तथा भिंड जिले से 390 युवा शामिल हुए। इन सभी युवाओं ने निर्धारित दौड़ परीक्षा में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें कुल 295 युवाओं ने दौड़ परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की। दौड़ पास करने वाले अभ्यर्थियों को अब शारीरिक दक्षता, कागजी परीक्षण एवं चिकित्सकीय जांच की अगली प्रक्रियाओं से गुजरना होगा।
भर्ती रैली का आयोजन जिला प्रशासन शिवपुरी एवं सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी एवं योग्यता आधारित है। अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे किसी भी प्रकार के फर्जीवाड़े अथवा जालसाजों से सावधान रहें एवं केवल अपनी मेहनत और क्षमता के बल पर ही चयन प्रक्रिया में भाग लें।
0 टिप्पणियाँ