15 अभ्यर्थी चयनित, 38 युवाओं ने लिया भाग
शिवपुरी, 6 अगस्त 2025/ भारतीय सुरक्षा दस्ते परिषद, नई दिल्ली एवं भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी के सहयोग से आज बुधवार को जनपद पंचायत खनियाधाना में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप का आयोजन किया गया।
यह भर्ती कैंप सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड, उदयपुर के द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें खनियाधाना क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से आए कुल 38 युवाओं ने भाग लिया। भर्ती अधिकारी सुरेन्द्र कुमार (उदयपुर) द्वारा निर्धारित मापदंडों के आधार पर 15 योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
यह आयोजन जनपद पंचायत अध्यक्ष अनिता लोधी, उपाध्यक्ष संजू शर्मा, जनपद सीईओ एवं आजीविका मिशन के ब्लॉक प्रबंधक जितेंद्र कुमार पटेल व उनकी टीम के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
0 टिप्पणियाँ