शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में वाहन चोरी की एक वारदात ने लोगों को चौंका दिया है। पुराने थाने के पास खड़े एक लोडिंग वाहन को तीन अज्ञात चोर बाइक से आकर चोरी कर ले गए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, कोलारस निवासी हलीम खान लोडिंग वाहन चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। वह रोजाना की तरह गुरुवार रात अपना वाहन पुराने थाने के पास खड़ा कर घर चला गया था। लेकिन शुक्रवार सुबह जब वह काम पर जाने के लिए वहां पहुंचा तो देखा कि वाहन गायब है।
हलीम ने पहले परिवार के सदस्यों से जानकारी ली, लेकिन किसी को भी वाहन के बारे में कुछ पता नहीं था। इसके बाद उसने चोरी की आशंका जताते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कराए। हनुमान मंदिर के पास लगे कैमरे में रात करीब डेढ़ बजे तीन युवक एक बाइक से आते हुए दिखाई दिए। कुछ देर बाद वही युवक वाहन लेकर जाते हुए कैमरे में नजर आए।
घटना की सूचना कोलारस पुलिस को दी गई। पुलिस ने जब अन्य स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो यह स्पष्ट हुआ कि चोर वाहन को भड़ौता रोड से होते हुए हाईवे की ओर लेकर गए हैं।
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी पहचान व तलाश शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ