Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : तालाब में गिरने से बाल-बाल बचा पुलिस वाहन, कोलारस विधायक महेंद्र यादव कर रहे थे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ से हुई तबाही का जायजा लेने पहुंचे विधायक महेंद्र यादव गुरुवार शाम क्षेत्र के विभिन्न बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर रहे थे। इसी क्रम में वह शाम 6 बजे के करीब लगदा और लालपुर गांव पहुंचे।

दौरे के दौरान उस समय एक बड़ा हादसा टल गया जब ग्राम लगदा में पुलिस का वाहन चिकनी मिट्टी में फिसलकर तालाब में गिरने से बाल-बाल बच गया। गनीमत रही कि तालाब के किनारे लगे तार फेंसिंग ने वाहन को गिरने से रोक लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यदि वहां फेंसिंग नहीं होती तो पुलिस वाहन सीधे तालाब में जा गिरता और जान-माल का नुकसान हो सकता था। घटना में रन्नौद थाना के उस वाहन में सवार सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं और किसी को कोई चोट नहीं आई है।


उल्लेखनीय है कि कोलारस विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। जिससे कई गांवों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। प्रशासनिक अमला और जनप्रतिनिधि लगातार प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ