27 दिसंबर 2018 एंटी करप्शन न्यूज़
शिवपुरी। शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने व बाइक चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए विभाग द्वारा जगह-जगह पर वाहनों की चैकिंग की जा रही है। चैकिंग के दौरान बिना लायसेंस, परमीट के वाहन चालकों पर यातायात पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में 26 दिसंबर को यातायात पुलिस ने 15 ऑटो व 4 बाइकों को बिना बीमा एवं बिना परमिट के जब्त कर न्यायालय भेजा। यातायात प्रभारी ने बताया कि यह चालानी कार्रवाई रोज की जाएगी और बिना परमिट व बिना लायसेंस के वाहन चालकों पर कार्रवाई कर चालान बनाया जाएगा। शहर की यातायात व्यवस्था काफी खराब हो गई थी उसे सुधारने के लिए चालानी कार्रवाई कर वाहन चालकों को समझाईश दी जा रही है
एंटी करप्शन न्यूज। 27 दिसंबर 2018
पवन भार्गव
शिवपुरी

0 टिप्पणियाँ