कृषकों की सुविधा और पारदर्शी उर्वरक वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन सतर्क है। इसी क्रम में बुधवार को विकासखण्ड खनियाधाना के ग्राम बामौरकलां में उर्वरक विक्रेता अल्का एजेंसी के प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया, जिसमें गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर प्रतिष्ठान को तत्काल प्रभाव से शील्ड कर दिया गया।कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में निरीक्षण दल में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पिछोर श्रीमती ममता शाक्य तथा कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान किसानों की उपस्थिति में स्टॉक रजिस्टर एवं वितरण पंजी की जांच की गई। जांच में उर्वरक स्टॉक में अंतर पाया गया तथा किसानों द्वारा शिकायत की गई कि दुकान समय पर नहीं खुलती और उर्वरक वितरण में अनावश्यक विलंब किया जाता है। इन अनियमितताओं को देखते हुए फर्म के प्रो.अजय गुप्ता से स्टॉक पंजी एवं वितरण पंजी जब्त की गईं। तत्पश्चात प्रशासन द्वारा नियमानुसार एजेंसी को शील्ड कर दिया गया। प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि किसानों को समय पर एवं पारदर्शी रूप से उर्वरक उपलब्ध कराना सभी विक्रेताओं का दायित्व है। इस दिशा में किए जा रहे निरीक्षण सतत जारी रहेंगे। उर्वरक विक्रेताओं को शासन के निर्देशों का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में किसी भी विक्रेता द्वारा उर्वरक वितरण में अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित प्रतिष्ठान के विरुद्ध उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

0 टिप्पणियाँ