राशन कार्ड KYC करने भारी संख्या में पहुंचे वार्डवासी
बिर्रा-आज बुधवार को वार्ड क्रमांक 9 के पंच एकांश पटेल द्वारा अपने वार्ड में राशन कार्ड KYC के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त वार्डवासियों एवं अन्य नागरिकों का निःशुल्क KYC किया जा रहा है। इस पहल के जरिए वार्डवासियों को घर के पास ही सुविधा मिल रही है। इसके पहले 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर जनपद पंचायत बम्हनीडीह के श्रम विभाग द्वारा विशेष शिविर लगाकर लोगों का निःशुल्क पंजीयन और नवीनीकरण कराया गया था।
राशन कार्ड का KYC करते हुएपंच एकांश पटेल के नेतृत्व में लगातार विभिन्न प्रकार के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके। उन्होंने अपने वार्ड और गांव के विकास कार्यों के लिए लगातार मेहनत कर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उनकी इस मेहनत और जनसेवा भावना को लोगों ने सराहा है तथा उनके इस कार्य योजना के प्रयासों की भरपूर प्रशंसा की है। इस अवसर पर सरपंच पीली बाई एकादशिया साहू,जनपद सदस्य रितेश रमण सिंह,सौंखी लाल पटेल,विनोद कुमार धीवर,संजय पटेल,फिरत पटेल,रामधन धीवर,बली पटेल,डब्ल्यू पटेल,ननकी पटेल,ठुल्लू पटेल, फिरतू पटेल,सरहू पटेल, फिरू पटेल,कौशल यादव,देवलाल यादव,शशि,गोपाल, उपस्थित थे।


0 टिप्पणियाँ