पवन भार्गव
मतगणना स्थल को चार गेटों मैं किया गया विभाजन -गेट नं.01-इस गेट से विधानसभा पोहरी, करैरा, एवं शिवपुरी के अधिकारी/कर्मचारी एवं शिवपुरी के एजेंट प्रवेश करेंगे ।गेट नं02-इस गेट से विधानसभा कोलारस, पिधोर के अधिकारी/कर्मचारी प्रवेश करेंगे।गेट नं03-इस गेट से विधानसभा पिछोर, कोलारस, पोहरी, करैरा, के ऐजेंट प्रवेश करेंगे।गेट नं04-इस से अधिकारी/कर्मजारी के वाहन पार्किंग हेतु काँलेज के मैदान में प्रवेश करेंगे।निर्देश ःकिसी भी व्यक्ति को पास र्काड निवाचन अधिकारी द्वारा जारी के विना अन्दर प्रवेश नहीं दिया जायेगा।सभी प्रकार का नशा, हथियार, आदि पूणतः प्रतिबंधित रहेगा।
एंटी करप्शन न्यूज़ शिवपुरी

0 टिप्पणियाँ