Music

BRACKING

Loading...

रोजगार उपलब्ध कराने हेतु भर्ती कैम्प जनपद पंचायत कोलारस में 26 दिसम्बर को

रोजगार उपलब्ध कराने हेतु भर्ती कैम्प जनपद पंचायत कोलारस में 26 दिसम्बर को
-
शिवपुरी | 19-दिसम्बर-2018
0
   भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली, जिला पंचायत शिवपुरी एवं जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी के सहयोग से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लक्ष्य के अंतर्गत शिवपुरी जिले में 09 दिवसीय रोजगार केम्प 26 दिसम्बर 2018 से 03 जनवरी 2019 तक आयोजित किए जाएगें। जिसके तहत 26 दिसम्बर 2018 को जनपद पंचायत कोलारस में भर्ती कैम्प लगाया जाएगा। 
   जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि 27 दिसम्बर को जनपद पंचायत बदरवास, 28 दिसम्बर जनपद पंचायत खनियांधाना, 29 दिसम्बर जनपद पंचायत पिछोर, 30 दिसम्बर को जनपद पंचायत शिवपुरी, 31 दिसम्बर को जनपद पंचायत करैरा, 01 जनवरी 2019 को जनपद पंचायत पोहरी, 02 जनवरी जनपद पंचायत नरवर एवं 03 जनवरी 2019 को जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी में परिसर में भर्ती कैम्प लगाया जाएगा। शिक्षित बेरोजगार युवा जिनकी योग्यता 10वीं पास अथवा फेल, उम्र 20 से 35 वर्ष, ऊंचाई 168 से.मी. तथा सुपरवाईजर के लिए 12वीं पास, उम्र 21 से 35 वर्ष, ऊंचाई 170 से.मी. हो, वह निर्धारित तिथि को 10वीं की अंकसूची, दो पासपोर्ट साईज फोटो, आधारकार्ड की फोटोकॉपी सहित उपस्थित हो। संबंधित पदों के लिए 10 हजार से 14 हजार तक की मासिक वेतन दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ