शिवपुरी दिनांक 11-9-2018 को दिनदहाड़े राघवेंद्र नगर मैं कपड़ा व्यवसाई की पत्नी की हत्या का पर्दाफाश हो गया | आज एसपी राजेश हिंगणकर द्वारा प्रेस नोट रिलीज करते हुए बताया गया की शिवपुरी में राघवेंद्र नगर मे कपड़ा व्यवसाई की पत्नी का दिनदहाड़े जो हत्याकांड हुआ था । उसके सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं | पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जो अपराधी गिरफ्तार हुए हैं उनमें दो अपराधी नाबालिक हैं और 1 अपराधी की अभी तलाश चल रही है। वह शिवपुरी शहर के बाहर हैं अपराधियों का मकसद सिर्फ लूट करना था। अपराधियों का उद्देश्य हत्या नहीं था। परंतु जब अपराधियों को लूटपाट का मकसद साफ होते हुए नहीं देखा तो उन्होंने कपड़ा व्यवसाई की पत्नी की हत्या कर दी और अपराधी वहां से भाग खड़े हुए जो अपराधी पुलिस ने हिरासत में लिए हैं उनके नाम इस प्रकार हैं आकाश रघुवंशी अनमोल जैन मोनू सेन अमित गोस्वामी विनीत शर्मा अजय जैन हैं उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया और एक अपराधी अमित गोस्वामी की तलाश मैं पुलिस टीम रवाना हो गई है क्योंकि अमित गोस्वामी अभी गिरफ्त से बाहर है। अपराधियों के पास से कपड़ा व्यवसाई की पत्नी के गहने भी बरामद हुए हैं उन गहनों में दो चूड़ी दो सोने की चैन और 200000 रूपय भी बरामद हुए। पुलिस अधीक्षक ने इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में देहात थाना डीएसपी कीर्ति बघेल थाना प्रभारी फिजिकल अनीता मिश्रा कृपाल सिंह राठौर नरेंद्र सिंह गुर्जर अमित चतुर्वेदी पुनीत बाजपेई आर रघुवीर आर राहुल की महत्वपूर्ण भूमिका बताई और सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी और सभी शहर वासियों से अपील की वह असुरक्षित महसूस ना करें पुलिस उनकी सुरक्षा में 24 घंटे मुस्तैद है।

0 टिप्पणियाँ