एंटी करप्शन न्यूज़
पवन भार्गव
दिनांक 15.06.18 को फरियादी रामनिवास पुत्र श्रीलाल रावत उम्र 52 साल निवासी वार्ड क्रमांक 7 भदेरा ने अपनी ट्राली चोरी होने की रिपोर्ट थाना बैराड़़ में दी । रिपोर्ट पर थाना बैराड़ में अपराध क्रमांक 140/18 धारा 379 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया जाकर चोरी गई ट्राली की तलाश शुरू की गई।
कल दिनांक 29.12.2018 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त घटना को अंजाम महिंद्रा ट्रैक्टर के चालक द्वारा अपने ट्रैक्टर से चुराकर ले जाना बताया,जो कि इस समय ग्राम धोबनी,थाना गोवर्धन में हैे सूचना पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर को आदेश किया कि तत्काल कार्यवाही कर सूचना से मुझे अवगत करावे पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एसडीओपी शिवपुरी श्री सुरेशचंन्द्र दोहरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बैराड़ निरी. आलोक सिंह भदौरिया के नेत्रत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए पर दबिश देकर आरोपी सुग्रीव पुत्र नरेश धाकड़ उम्र 22 साल निवासी ग्राम बवनवास थाना अगरा जिला श्योपुर को घेराबंदी कर दबोचा गया बाद आरोपी से हिकमत अमली से पूूछताछ करने पर उसने उक्त ट्राली को अपने ट्रेक्टर क्रमांक एम.पी. 31 ए.ए. 9461 द्वारा चोरी कर ले जाना स्वीकार किया जिस पर से आरोपी की निशादेही पर बैराड़ पुलिस द्वारा प्रकरण में चोरी गई ट्राली मय ट्रैक्टर कुल कीमती 630000 रू के बरामद किया गया बाद आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बैराड़ निरी. आलोक सिंह भदौरिया,सउनि हरिओम शर्मा एवं आर. राम अवतार रावत की विशेष भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ