पुलिस थाना करैरा द्वारा चोरी गई दो बाईकों समेत 60 लीटर अवैध शराब मय एक अन्य मोटरसायकल के जप्त कर 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
दिनांक 21.12.18 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सालई नदी के पास जुझाई रोड करैरा तरफ दो व्यक्ति अवैध शराब बेचने के लिए ले जा रहे हैं सूचना पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा एसडीओपी करैरा श्री रत्नेश तोमर को आदेश किया कि तत्काल कार्यवाही कर सूचना से मुझे अवगत करावे पर से एसडीओपी करैरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी करैरा निरी. अजय भार्गव के नेत्रत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचकर उक्त मोटरसायकल का पीछा कर दोनों आरोपियों को दबोचकर नाम पता पूछा जिन्होने अपना नाम सतीश पुत्र दयाचंन्द्र प्रजापति उम्र 19 साल,परमाल पुत्र निर्भय अहिरवार उम्र 21 साल निवासीगण सिरसोना पारोच नदी के पास का होना बताया जिनके के कब्जे से 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कुल कीमत 6000 रू की मय मोटरसायकल हीरो होण्डा पेशन क्रमांक एम.पी.33 बी.ए.0227 को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।
उक्त दोनों आरोपियों से हिकमत अमली से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा कस्बा करैरा से कुछ माह पूर्व थाना करैरा के अपराध क्रमांक 358/17 एवं 588/18 में चोरी गई मोटरसायकल क्रमांक एमपी 33 एमई 3155 एवं एम.पी. 33 एमजे 2855 को चोरी करना स्वीकार किया गया। बाद आरोपियों के द्वारा बताए स्थान से उक्त चोरी गई दोनों मोटरसायकलों को पुलिस फोर्स की मदद से बरामद कर दानों आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया, माननीय न्यायालय के आदेश पर दोंनों आरोपियों को जेल दाखिल किया गया।
इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी निरी. अजय भार्गव, उनि.एस.बी. शर्मा, उनि नीतेश जैन, उनि. कादर खाँन, प्रआर. विजय घुडसेले, आर. मोहन, अनिल, संदीप, गजेन्द्र, भीकम की सराहनीय भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ