Music

BRACKING

Loading...

ATITHI SHIKSHAK निर्धारित समय सीमा में नियमित होंगे: अतिथि शिक्षक कांग्रेस

DECEMBER 2018



भोपाल। अतिथि शिक्षक कांग्रेस मध्यप्रदेश इकाई के स्टेट कोऑर्डिनेटर आशीष जैन ने कहा कि प्रदेश में एक लाख बीस हजार अतिथि शिक्षकों को गुरूजी की तर्ज पर नियमित किए जाने की प्रक्रिया की जायेगी। यह बात आशीष जैन ने एक प्रेस बयान जारी करके कही। 

आशीष जैन ने कहा कि शिवराज सरकार में पिछले 14 सालों से शिक्षकों के साथ अन्याय हो रहा था। कांग्रेस हमेशा अन्याय की विरोधी रही है। उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षकों का मुद्दा  वचनपत्र में शामिल है।  कांग्रेस ने संकल्प लिया है कि वचनपत्र के एक-एक बिंदु को समय सीमा निर्धारित करके पूरा करेंगे। 

आशीष जैन ने कहा कि अतिथि शिक्षकों के सहयोग से मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनी है। इसलिये सभी अतिथि शिक्षकों को गुरूजी की तर्ज पर नियमित किए जाने की प्रक्रिया 3 माह के अंदर की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ