भोपाल : शुक्रवार, दिसम्बर 14, 2018, 15:28 IST
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से मध्यप्रदेश कांगेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद भेंट कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल ने श्री कमलनाथ को बधाई देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने का आमंत्रण पत्र दिया।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह, राज्य सभा सदस्य श्री विवेक तन्खा, श्री सुरेश पचौरी, श्री दीपक बावरिया, श्री अजय सिंह (राहुल भैया), श्री अरूण यादव, श्री राम निवास रावत सहित कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ