मामला कृषि उपज मंडी शिवपुरी का
शिवपुरी। फसल चोरी के लिए बदनाम शिवपुरी कृषि उपज मंडी में एक और बड़ा मामला सामने आया है। यह मामला खुद किसान की सजगता से उजागर हुआ तो व्यापारी की शह पर फसल चोरी करने वाले हम्माल और तुलावटी मौके से भाग खड़े हुए। मामला संज्ञान में आने के बाद मंडी सचिव ने पूरे मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी, लेकिन घटना के दूसरे दिन उनके सुर बदलते नजर आए। कार्रवाई की जगह मामले में अब राजीनामे की बात कही जा रही है जो कि किसी के गले नहीं उतर रहीं है, क्योंकि चोरी तो चोरी होती है। इधर सूत्रों का कहना है कि फसल चोरी के इस मामले में बड़े पैमाने पर रुपयों का लेनदेन हुआ है।
उल्लेखनीय है कि कल पिपरसमा गांव से एक कृषक भूरा धाकड़ शिवपुरी कृषि मंडी में ट्रैक्टर-ट्रॉली में सोयाबीन भरकर बेचने के लिए आया था। विधिवत नीलामी करवाने पर सोम इंटरनेशनल ने सोयाबीन 3178 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर खरीदी। इसके बाद अपनी उपज मंडी प्रांगण में तुलवाना शुरू कर दिया। इस दौरान भूरा धाकड़ को शंका हुई, लेकिन तब तक 9 बोरियां तुल चुकी थीं। तौल को बीच में रुकवाकर फिर से तुल चुकी बोरियों की तुलवाया तो मामला पूरी तरह से चोरी का नजर आया और मंडी कर्मचारियों के सामने वजन 91 किलो की जगह 97 किलो 200 ग्राम ज्यादा निकला। यानी एक बोरी पर करीब 6 किलो 200 ग्राम ज्यादा तौलकर किसानों को चूना लगाया जा रहा था।
इनका कहना है
किसान द्वारा पंचनामा दिया गया है कि उसकी फसल तौल में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई है वह गलत फहमी का शिकार हो गया था। संबंधित किसान की इस बयानी के बाद मामले मेें कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
अनिरुद्ध सिंह तोमर
सचिव, कृषि उपज मंडी शिवपुरी

0 टिप्पणियाँ