प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की- फोटो : ANI
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का स्मारक ‘सदैव अटल’ मंगलवार को सरकार उनकी जयंती पर राष्ट्र को समर्पित कर दी। स्मारक राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर बनाया गया है। पूर्व पीएम वाजपेयी की जयंती पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य गणमान्य हस्ती राजघाट के नजदीक स्थित सदैव अटल स्मृति स्थल पर आयोजित प्रार्थना में हिस्सा लेने पहुंचे।
अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ हम सबके प्रिय, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। ’’ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके जन्मदिन पर नमन करते हुए मंगलवार को कहा कि अटल जी ने अपने बेदाग राजनीतिक जीवन से राजनीति में उच्च आदर्श स्थापित किए।
शाह ने अपने ट्वीट में कहा कि अटल जी ने राष्ट्र को सर्वोपरि मानकर राष्ट्रसेवा को अपने जीवन का ध्येय बना लिया था। अद्भुत वक्तव्य कला के धनी अटल जी ने अपने बेदाग राजनीतिक जीवन से राजनीति में उच्च आदर्श स्थापित किए। उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय राजनीति के ऐसे शिखर पुरुष श्रद्धेय अटल जी की जयंती के अवसर पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन।’’
इसका निर्माण सीपीडब्ल्यूडी ने 10.51 करोड़ रुपये की लागत से किया है। पूरी परियोजना को अटल स्मृति न्यास संस्था द्वारा पोषित किया गया है। अधिकारी ने कहा, अटलजी के विचार और दर्शन देश की जनता के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। महान आत्मा को लोग सम्मान जाहिर कर सकें इसके लिए संस्था ने उनकी समाधि बनाने की पहल की।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और संस्था के अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा ने बताया कि मेमोरियल 1.5 एकड़ जमीन पर बसा हुआ है, जहां 17 अगस्त को वाजपेयी का अंतिम संस्कार किया गया था। स्मारक में पूर्व पीएम वाजपेयी के कवि, मानवतावादी और महान नेता की छवि को दिखाया गया है। यहां नौ नक्काशी की हुई दीवारें हैं जिनमें उनकी कविताएं अंकित हैं। राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर सदैव अटल के निर्माण के लिए एक भी पेड़ को नहीं काटा गया है।

0 टिप्पणियाँ