Music

BRACKING

Loading...

काटना पड़ा चालन गुर्जर लिखी बुलट को ढूंढती फिरी यातायात पुलिस,

पवन भार्गव


27 दिसंबर 2018  एंटी करप्शन


शिवपुरी। दो दिन पहले यातायात की नाकामी- पुलिस की बुलट पर नम्बर की जगह लिखा सिर्फ गुर्जर शीर्षक से शिवपुरी अपडेट द्वारा खबर प्रमुखता से पोस्ट होने के बाद मामला शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर के मामला संज्ञान में आया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल यातायात प्रभारी को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। इसके बाद जो हुआ वह शिवपुरी के इतिहास में पहले कभी देखने व सुनने को नहीं मिला कि यातायात पुलिस द्वारा स्वयं छोड़ने वाली गाड़ी का ढूंढकर चालान काटने को मजबूर होना पड़ा हो।


उल्लेखनीय है कि मंगलवार को दोपहर के समय जिला अस्पताल से सटे अग्रसेन तिराहे पर एक पुलिस वाले की बुलेट  मोटरसाइकिल जिसकी प्लेट पर नम्बर की जगह पीछे सिर्फ बड़े अक्षरों में गुर्जर लिखा था। यातायातकर्मियों ने इस बुलेट को रोका तो थाा, लेकिन पता चला कि वह पुलिसकर्मी है तो फिर उसे बिना कार्रवाई के ही जाने दिया। इस घटना को शिवपुरी अपडेट द्वारा प्रमुखता से उठाया गया और यातायात पुलिस की पक्षपातपूर्ण कार्रवाई को उजागर करते हुए आम और खास आदमी में फर्क दर्शाने का प्रयास किया। इसके बाद आज यातायात पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद मजबूरी में गुर्जर लिखी पुलिसकर्मी की बुलट को ढूंढा गया और यातायात पुलिस द्वारा ढूंढकर फिर चालान काटा।

यातायात के लचर रवैया पर पुलिस अधीक्षक की नजर

पुलिस अधीक्षक भले ही अपने अधीनस्थों की कार्यप्रणाली को सुधारने का प्रयास करें, लेकिन जब तक जिम्मेदार अपनी भूमिका का निर्वहन ठीक ढंग से नहीं करेंगे तब तक व्यवस्था में सुधार होना मुश्किल है। इसी तरह का हाल वर्तमान में यातायात का नजर आ रहा है। जल्द ही नए वर्ष 2019 में यातायात सप्ताह भी शुरू होने वाला है और वर्ष के अंत में शहर के सौंदर्यीकरण में यातायात की भूमिका कुछ ज्यादा स्मरणीय नहीं है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि जल्द ही यातायात व्यवस्था का ढर्रा सुचारू रूप से पटरी पर नहीं लौटा तो नए वर्ष की शुरूआत में पुलिस अधीक्षक शहर के हित में यातायात में कोई बदलाव करें तो बड़ा आश्चर्य नहीं होगा। 

इनका कहना है



मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से यातायात पुलिस द्वारा गुर्जर लिखी बुलट छोड़ने की जानकारी लगी। इसके बाद मैंने उक्त  गाड़ी को ढुंढवाकर कर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

राजेश हिंगणकर

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ