शिवपुरी | 16-दिसम्बर-2018
0
समावेशित शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (सीडब्ल्यूएसएन) के चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविरों का आयोजन 17 दिसम्बर से 22 दिसम्बर 2018 तक भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम(एलिमको) जबलपुर तथा स्थानीय चिकित्सा विशेषज्ञों के सहयोग से किया जाना है। इन शिविरों में समस्त शासकीय एवं शासकीय अनुदान प्राप्त विद्यालयों के सीडब्ल्यूएसएन बच्चे सम्मलित होंगे। ऐसे सीडब्ल्यूएसएन बच्चें भी सम्मिलित हो सकेंगे, जिन्हें उपकरण मिलने के बाद शाला में प्रवेश दिया जा सकता है।
कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्थानीय चिकित्सकों की व्यवस्था करने तथा दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनाने हेतु निर्देशित किया है तथा शिविरों के सफल आयोजन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, उपसंचालक सामाजिक न्याय, सिविल सर्जन, प्राचार्य डाईट एवं जिला शिक्षा अधिकारी, बीईओ, बीआरसीसी को पत्र जारी किए गए है।
चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविरों का आयोजन 17 दिसम्बर 2018 को बीआरसीसी कार्यालय करैरा, 18 दिसम्बर को बीआरसीसी कार्यालय नरवर, 19 दिसम्बर 2018 को शा उत्कृष्ट उ.मा.पिछोर, 20 दिसम्बर को बीआरसीसी कार्यालय बदरवास, 21 दिसम्बर को शा.बा.मा.वि.पोहरी, 22 दिसम्बर 2018 को बीआरसीसी कार्यालय शिवपुरी में आयोजित किए जाएगें।
0 टिप्पणियाँ