एंटी करप्शन
1 जनवरी 2019
*टोल प्लाजा खुलने के बाद से ही हो रहे है विवाद ।*
*कोलारस*- चर्चित रहने जिले के पुरनखेड़ी टोल प्लाजा पर विवाद थमने का नाम नही ले रहा है । टोल प्लाजा कर्मचारियों की गुंडागर्दी के चलते हर रोज एक नया विवाद पैदा हो रहा है । यहाँ पर रहने वाले कर्मचारी यहाँ से गुजरने वाले वाहनों से अभद्रता करने में पीछे नही है । यहाँ तक कि जनप्रतिनिधियों से बदसलूकी में भी पीछे नही है । भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान से भी इसी टोल प्लाजा पर बदसलूकी हुई थी ।
टोल प्लाजा पर आए दिन ऐसा क्यों हो रहा इस तरह मारपीट टोल प्लाजा पर हो रही है इस तरफ प्रशासन ध्यान देना होगा जिससे आए दिन इस तरह की घटना ना घटे और कोई मारपीट ना हो
बीती रात भी टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने एक डम्फर को निकालने के पीछे इसी तरह की बदसलूकी की थी जिस पर से डम्फर वाले ने अपने साथियों के साथ मिलकर टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ कर दी । दरअसल डम्फर वाले को पहले टोल कर्मचारियों ने जबरदस्ती टोल लेने की कोशिश की जब उसने बताया कि उसका मासिक पास है । लेकिन टोल प्लाजा कर्मचारियों ने उसके साथ बदसलूकी आरम्भ कर दी ।
आखिर क्यों नही थम रहा टोल प्लाजा पर विवाद
टोल कर्मचारी टोल से निकलने वाले वाहनों से बदसलूकी करने से परहेज नही करते । उनका कहना है हमारी कंपनी की पहुंच बहुत ऊंची है । इस कारण की भी आम आदमी से बदसलूकी करने में उन्हें परहेज नही है । टोल कर्मचारियों की दबंगई के कारण ही यहाँ पर कोई न कोई विवाद आये दिन होता रहता है ।
महिला कर्मचारी का भय दिखाकर लोगो से करते है वसूली
आम लोगों को डराने के लिए टोल कंपनी ने लड़कियों को नॉकरी पर रख लिया है । ताकि लोगो पर दबाब बनाया जा सके । कोई भी आम आदमी किसी महिला कर्मचारी से विवाद नही कर सकता इसी का फायदा उठाकर टोल कंपनी लोगो से मारपीट करने व अवैध वसूली करने में गुरेज नही करती ।
कुछ दिन पहले भाजपा नेता से भी की थी बदतमीजी
अभी कुछ समय पूर्व ही भाजपा नेता से भी बदसलूकी की चर्चा सुर्खियों में रही । भाजपा नेता से भी टोल कर्मचारियों ने बदतमीजी की थी और उल्टे भाजपा नेता पर ही मारपीट का आरोप लगा दिया
0 टिप्पणियाँ