कोलारस से वीरेन्द्र रघुवंशी विजयी घोषित
शिवपुरी। जिले का सबसे रोचक चुनाव कोलारस विधानसभा का रहा। मतगणना के दौरान कभी ऊंट इस करवट बैठता तो कभी उस करवट। जिले की अन्य सभी विधानसभाओं के परिणाम घोषित हो चुके थे, लेकिन मतपेटियों में खराबी होने के कारण कोलारस के परिणाम में देरी हुई और अंतत: कोलारस से वीरेन्द्र रघुवंशी को 693 मतों से विजय प्राप्त हुई।

0 टिप्पणियाँ