दतिया ब्रेकिंग-हत्या के प्रयास के मामले में फरार आरोपी हिम्मत सिंह यादव एवं अर्जुन अहिरवार गिरफ्तार।
अवैध कट्टा सहित दोनो युवक गिरफ्तार।
कोतवाली पुलिस ने मुखविर की सूचना पर लाला के ताल पास से दो315बोर अवैध कट्टा सहित दो युवक हिम्मत सिंह यादव ओर अर्जुन अहिरवार को गिरफ्तार करने की सफलता प्राप्त की है।
दतिया पुलिस अधिक्षक श्री मंयक अवस्थी के निर्देश पर उप पुलिस अधिक्षक श्री मंजीत सिंह चावला के मार्ग दर्शन में कोतवाली टीआई श्री शेरसिंह की कार्यवाही
0 टिप्पणियाँ