जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2018 सफलता पूर्वक संपन्न होने पर जिला प्रशासन द्वारा रविवार को मंगल पैलेस गार्डन अशोकनगर में मीडिया के लिए आभार एवं धन्यवाद समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मंजू शर्मा द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 में मीडिया के सहयोग के लिए जिले के सभी मीडिया कर्मियों का हृदय से आभार माना। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की सफलता सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मीडिया के सहयोग से ही मिली है। इस अवसर पर दोपहर के सहभोज का आयोजन भी किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार जैन, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अजय कटेसरिया, अपर कलेक्टर डॉ. अनुज रोहतगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शिवहरे, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भूपेन्द्र गोयल, समस्त एस.डी.एम., तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं मीडियाकर्मी उपस्थित थे।
(1 days ago)
0 टिप्पणियाँ