भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ 25 दिसंबर को अपने मंत्रिमंडल का गठन करेंगे. राजभवन में कल दोपहर तीन बजे मंत्रिमंडल के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है. इसके लिए निमंत्रण पत्र भी वितरित कर दिए गए हैं.15 साल बाद सत्ता में लौटी कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के 22 मंत्री मंगलवार को राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। दिल्ली में पिछले पांच दिन से जारी मशक्कत के बाद मुख्यमंत्री नाथ, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित अन्य दिग्गजों के समर्थकों की परफॉर्मेंस व क्षेत्रीय जातीय समीकरण के आधार पर संख्या तय की गई है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस के एक प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार, मंत्रिमंडल के गठन को लेकर कांग्रेस आलाकमान से चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ पिछले दो दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. इस संबंध में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य नेताओं से विचार- विमर्श किया है. बता दें कि कमलनाथ ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के छह दिन बाद 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ अकेले ली थी.
निर्दलियों को मौका-
पार्टी के अंदरूनी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक या दो निर्दलीय विधायकों को भी मध्यप्रदेश के मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र सात जनवरी से शुरू होगा.
एक नजर आंकड़ों पर-
मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए 28 नवंबर को मतदान हुआ था और 11 दिसंबर को आए चुनाव परिणाम में प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 114 सीटें मिलीं. कांग्रेस ने बसपा के दो, सपा के एक और चार अन्य निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई है. उसे फिलहाल 121 विधायकों का समर्थन हासिल है. वहीं, भाजपा को 109 सीटें मिली हैं.
सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ सरकार में जिन मंत्रियों को लिया जा रहा है, उनमें डॉ. गोविंद सिंह, आरिफ अकील, केपी सिंह, बिसाहूलाल सिंह, बृजेंद्र सिंह राठौर, बाला बच्चन, जीतू पटवारी, डॉ. प्रभुराम चौधरी, प्रद्युम्न सिंह तोमर, इमरती देवी, गोविंद सिंह राजपूत, तुलसीराम सिलावट, राजवर्द्धन सिंह, लाखन सिंह यादव, कमलेश्वर पटेल, हिना कांवरे, झूमा सोलंकी, लखन घनघोरिया, तरुण भनोत, दीपक सक्सेना, हुकुमसिंह कराड़ा, सज्जन सिंह वर्मा, लक्ष्मण सिंह या जयवर्द्धन सिंह के नाम प्रमुखता से सामने आए हैं।
देर रात विधायकों को फोन पहुंचे-
मंत्री पद की शपथ लेने के लिए जिन विधायकों के नाम चर्चा में रहे उन्हें देर रात टेलीफोन से सूचना दी गई। डॉ. गोविंद सिंह, बृजेंद्र सिंह राठौर, सज्जन सिंह वर्मा, बाला बच्चन, सुखदेव पांसे, हुकुम सिंह कराड़ा सहित कुछ अन्य विधायकों को रात में ही टेलीफोन से भोपाल पहुंचने की सूचना दिए जाने की चर्चा है। सिंधिया गुट के विधायक टेलीफोन पर सूचना मिलने की पुष्टि करने से बचते रहे। बताया जाता है कि कमलनाथ मंगलवार सुबह 11 बजे सूची लेकर भोपाल पहुंचेंगे।
डॉ. अलावा के बागी तेवर-
वहीं, जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) के पूर्व प्रमुख और कांग्रेस से विधायक डॉ. हीरालाल अलावा के बागी तेवर दिखाई दे रहे हैं। पहली बार के विधायकों को मंत्री नहीं बनाए जाने के फार्मूले के बाद डॉ. अलावा ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री नाथ से फोन पर बात की तो उन्होंने मंत्री बनाने में असमर्थता जताई।

0 टिप्पणियाँ